तुम अगर वोट देने का वादा करो
मैं यूं ही मस्त जुमले सुनाता रहूं ।
तुम मुझे देखकर सिर हिलाते रहो
मैं तुम्हें देखकर बड़बड़ाता रहूं ।
मैंने हाँकी हैं गप्पे हजारों मगर इक शिकन तेरे माथे पे आई नहीँ ।
बेच डाला है मैंने सुनहरा वतनएक उंगली भी तुमने उठाई नहीँ ॥
तुम अगर अपनी गर्दन झुकाए रहो मैं छुरी पीठ पीछे चलाता रहूं ॥
कोई हिन्दू मुसलमां या सिख जैन हो मेरे जुमलों से कोई बचा ही नहीँ ।
भूलकर घर गृहस्थी की सब उलझनें उनको मेरे सिवा कुछ जंचा ही नहीँ ।
तुम गधे की तरह बोझ ढोते रहो मैं पिछल्ले पे चाबुक चलाता रहूं ॥
मैंने वादे किए सैकड़ों रात दिन पूरा करने की जहमत उठाई नहीँ ।
तुममें कितना गधापन है खुद देख लो लुट गए अक्ल धेले की आई नहीँ ।
तुम परेशां रहो बिलबिलाते रहो मैं जले पे नमक भुरभुराता रहूं ॥
मैं भला हूँ बुरा हूँ या चालाक हूँ तुम हमेशा से बछिया के ताऊ रहे ।
रात दिन हल चलाकर न ग़ैरत जगी चन्द पैसों में हरदम बिकाऊ रहे ।
तुम सदा अपनी ग़ैरत रहो बेचते मैं यूं ही सबको उल्लू बनाता रहूं