बिहार के पंडारक थाने में Nitish Kumar Vs State of Bihar का IPC 302, 307 का केस नंबर 131/1991 है जो अब हाईकोर्ट में है।
बिहार का सरकारी वक़ील किसके पक्ष में दलील देगा? वह नीतीश कुमार के लिए जिरह करेगा या बिहार सरकार के पक्ष में?
ठीक इन्हीं स्थितियों को Conflict of Interest कहा जाता है। ऐसी परिस्थिति में इस्तीफ़ा देने का चलन है।
तेजस्वी यादव का केस अभी कोर्ट तक नहीं पहुँचा है। लेकिन वह केस तेजस्वी यादव बनाम CBI होगा।
केंद्रीय एजेंसी होने के नाते CBI को प्रभावित करने की क्षमता तेजस्वी में नहीं है।
इसलिए नीतीश कुमार ने न तो तेजस्वी का इस्तीफ़ा माँगा न तेजस्वी ने इस्तीफ़ा दिया।