देशहित कोई अदृश्य देवता है
जिसके लिए जन जन को अपना खून पसीना बहा देना चाहिए।
अपनी भूख प्यास और बीमारी भूल जानी चाहिए।
आदिवासियों और किसानों को इसकी पूजा में अपनी ज़मीने अर्पित कर देनी चाहिए
और सिपाहियों को अपना सुख अपनी जान
छात्रो को शिक्षा का बजट और स्कॉलरशिप न्योछावर कर देनी चाहिए
तो
बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं
कर्मचारियों को बुढ़ापे का सहारा पेंशन छोड़ देनी चाहिए
तो बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद
और गृहस्थों को गैस सब्सिडी
देश हित में
लगे रहना है हमे लाईनों में
करनी है तारीफ़ बुलट ट्रेनों की
अमेरिका में बजी तालियों की
थाली में नहीं दाल तो क्या
मजदूर भूख से बेहाल तो क्या
भारत नेपाल से भी कंगाल तो क्या
देश हित में हमे कहते रहना है
भारत माता की जय
भारत माता की जय
सिनेमा हाल में लोग अपना मनोरंजन के लिए, मूड फ्रेश करने जाते हैं – लेकिन अब उनसे देशभक्ति के नाम पर मनमाने ढंग से, राष्ट्रगान चला कर खड़ा किया जाएगा ।
अब माननीय उच्चतम न्यायालय को भी देशभक्ति का सर्टिफिकट बांटने के काम में लगा दिया।
.
टुच्ची देशभक्ति …