मित्र ट्रंप,
चुनाव जीतने पर लख लख बधाइयां। मैं तो अमेरिका आकर ही बधाई देना चाहता था लेकिन इधर ज़रा सा फंसा हूं। बहुत सारे नए नोट छापने पड़ रहे हैं। अपने इधर ब्लैक मनी को खत्म करना चाह रहा हूं। तुम तो ब्लैक मनी के बारे में जानते ही होंगे, पुराने बिल्डर जो ठहरे। 😉
मित्र, हमारे यहां तुम्हारे बहुत फैन हैं। कई मेरे फैन भी तुम्हारे फैन हैं। इधर आना होगा तो मिलवाऊंगा ज़रूर। मेलानिया भाभी को भी लेते आना। मैंने सुना है वो मॉडल हैं।
अनुपम से कह दूंगा तो वो किसी फिल्म-विल्म में उनके लिए स्कोप ज़रूर निकाल देगा। हिंदी आनी कोई ज़रूरी नहीं, कैट से जैक तक सब चल रही हैं।अपने चारों पिंकी-पप्पू भी लेते आएंगे तो मज़ा रहेगा।
अहमदाबाद में स्पेशल झूला लगा है उनको वहां झुलाऊंगा। जिनपिंग के बाद मैंने उस पर किसी को झुलाया भी नहीं।
खैर, बाकी बात मिलने पर करेंगे। फिलहाल काम में लगा हूं। यूपी चुनाव से पहले जनता को एकाध बार और धप्पा करना है।
शेष शुभ।
तुम्हारा
उड़ता उड़ेंद्र
(Courtesy: Nitin Thakur)