शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव की शादी का दिल्ली में 2 अप्रैल, 2016 को रिसेप्शन ZEE टेलीफिल्म्स के सुभाष चंद्रा कोठी में होता है. पार्टी सुभाष चंद्रा की कोठी में हैं और होस्ट हैं अमर सिंह. जबकि पास में ही मुलायम सिंह यादव जी की विशाल कोठी है.
लेकिन शिवपाल यादव को सुभाष चंद्रा की कोठी पसंद है.
RSS से जुड़े सुभाष चंद्रा का चैनल ZEE न्यूज 2 सितंबर को अपने ओपिनियन मेकिंग पोल में BJP को यूपी की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर प्रोजेक्ट करता है.
कैराना को कश्मीर बताता है. सांप्रदायिक तनाव फैलाता है. इसके बावजूद सुभाष चंद्रा सपा के हितैषी बने हुए हैं.
2 अप्रैल को सुभाष चंद्रा शिवपाल यादव के पुत्र की शादी की रिसेप्शन पार्टी देते हैं और इसके छह दिन बाद 8 अप्रैल को वे नागपुर में RSS के समारोह में मुख्य अतिथि होते हैं, जिसमें मोहन भागवत भी शामिल हैं. (देखें फोटो)
कुछ समझ में आ रहा है…दिमाग का दही बन गया कि नहीं?
Dilip bhai.. Is dahi ki lassi banaiye aur pee jaiye… Achi neend aayegi.. Ye katha ananta hai… Inke charitra bhi..