हरियाणा के मेवात मे दो मुस्लिम बहनो के साथ गौरक्षकों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने बलात्कार किया ,
बलात्कार करते समय गौरक्षक लड़कियों से कह रहे थे कि तुम लोग गाय खाते तो , अब हम तुम्हें मज़ा चखायेंगे ၊
इन गौरक्षकों ने इन लड़कियों के चाचा चाची को जान से मार दिया और लड़कियों के माता पिता और छोटे भाई के गर्दन पर छुरे मारे है ၊
पुलिस ने इन गौरक्षकों के विरूद्ध मामूली धाराओं में शिकायत दर्ज करी , ताकि ये गौरक्षक साफ बच जायें ၊
इस घटना से देश भर के मुसलमान चिंतित हैं ၊
लेकिन इस घटना से ज़्यादा चिंतित तो हिन्दुओं को होना चाहिये ၊
मुसलमानों को इन चार बदमाशों का डर नहीं है ၊
डर यह है कि अब गाय के बहाने देश भर की मुसलमान लड़कियों पर गुन्डे हमला कर सकते हैं ၊
डर यह है कि पुलिस और सरकार इन बलात्कारी गुण्डों को बचायेगी ၊
डर यह है कि इन बलात्कारी गौरक्षक गुण्डो को बचाने वाली भाजपा सरकार का समर्थन देश के हिन्दु करेंगे ၊
डर यह है कि इस देश के हिन्दुओं को मुस्लिम लड़कियों के बलात्कारी गुण्डे गौरक्षकों का समर्थक बना दिया गया है ၊
यह काम अम्बानी अदाणी और व्यापारियों की गुलाम भाजपा द्वारा हिन्दुओं के नाम पर किया जा रहा है ၊
संघ और भाजपा लगातार मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं
ताकि हिन्दु डर कर भाजपा को वोट दें
और भाजपा अम्बानी अदाणी और अमीर व्यापारियों की लूट चलती रहने दे ၊
भारत के हिन्दुओं की सोच का इतना पतन पहले शायद कभी नहीं हुआ होगा ၊
इस घटना के बाद भारत के हिन्दुओं को अपनी छवि और अपनी अंतरआत्मा की फिक्र करनी चाहिये ၊
आज ही इन गुण्डों के खिलाफ आवाज़ उठाइये ၊
अपने नाम पर गुण्डो को देश का माहौल मत बिगाड़ने दीजिये