देश के सात-आठ लाख लोगों को दो साल में खेती से 26 करोड़ करोड़ रुपये की आमदनी कहाँ से हो गयी? जी, यहाँ करोड़ ग़लती से दो बार टाइप नहीं हुआ. अपने इनकम टैक्स रिटर्न में इन लोगों ने दो साल में यह कमाई सिर्फ़ खेती से दिखायी है. और आपको जान कर हैरानी होगी कि यह रक़म भारत की मौजूदा जीडीपी की 16 गुना है! काले धन का कमाल है यह. कैसे? पढ़िए इस लेख में.

Biggest ever Black Money Scam in India!
काले धन को सफ़ेद करने की खेती!
अगर यह आँकड़ें सच और सही हैं, तो स्वतंत्र भारत के इतिहास में काले धन (Black Money) को सफ़ेद करने का इतना बड़ा गोरखधन्धा पहली बार सामने आया है. अभी तक केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने या वित्त मंत्रालय ने इन आँकड़ों का खंडन नहीं किया है और वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में साफ़ इशारा भी कर चुके है कि सरकार एक बड़े घोटाले की जाँच कर रही है और बाद में यह न कहा जाये कि इसके पीछे राजनीतिक दुर्भावना है.
साल में 300 करोड़ रूपये कमाई वाली खेती?
यह गोरखधन्धा ‘काली खेती’ का है. ‘काली खेती’ मतलब काले धन को सफ़ेद करने की खेती! क्योंकि कृषि से कमाई पर कोई आय कर नहीं लगता है. आँकड़ों को देखिए तो दिमाग़ का कचूमर निकल जायेगा. सिर्फ़ एक साल में यानी सिर्फ़ 2011 में छह लाख से ज़्यादा लोगों ने क़रीब बीस करोड़ करोड़ रुपये की कृषि आय घोषित की! भारत की मौजूदा जीडीपी क़रीब 1.61 करोड़ करोड़ रुपये है. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक साल में देश की जीडीपी के बारह गुने से भी ज़्यादा की कमाई खेती से हो जाये मामूली-सा गणित कर लीजिए. बीस करोड़ करोड़ को 656944 (कृषि आय घोषित करनेवालों की कुल संख्या) से भाग दीजिए. उत्तर मिलेगा 304 करोड़ रुपये! यानी इनमें से औसतन हर व्यक्ति को खेती से तीन सौ करोड़ रुपये की आमदनी हुई! किस ज़मीन पर क्या बोया था इन्होंने कि खेती कर इतनी कमाई कर ली?
Agricultural Income or Laundering of Black Money?
साल में 300 करोड़ रूपये कमाई वाली खेती?
जहाँ पिछले बीस बरसों में खेती की हालत लगातार चिन्ताजनक बनी हुई हो, तीन लाख से ज़्यादा छोटे-मँझोले किसान आत्महत्या कर चुके हों, वहाँ यह छह लाख लोग कितने हेक्टेयर ज़मीन पर कौन-सी फ़सल उगा रहे थे कि उन्हें औसतन तीन अरब रुपये से भी ज़्यादा की कमाई एक साल में हो गयी? जबकि देश में सत्तर प्रतिशत जोत एक हेक्टेयर से भी कम है. और केवल सत्रह प्रतिशत जोत एक से दो हेक्टेयर के बीच है. देश की कुल कृषि योग्य भूमि में केवल साढ़े तेरह प्रतिशत जोत का आकार चार हेक्टेयर से ज़्यादा है. तो केवल इतनी-सी ज़मीन पर इतनी हाहाकारी फ़सल कैसे हो गयी? और अगर इतनी फ़सल हुई तो कहाँ गयी? मंडियों में पहुँची? गोदामों में गयी? निर्यात हुई? मंडी, गोदाम और निर्यात के आँकड़ों में ऐसी कोई नाटकीय बढ़ोत्तरी नहीं है. तो फिर साल में 300 करोड़ रूपये कमाई वाली खेती?
Shocking Data from 2007 to 2012 reveals the magnitude of Black Money
अब ज़रा आँकड़ों पर ग़ौर कीजिए. 2007 में 78 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने 2361 करोड़ रुपये की कृषि आय घोषित की यानी औसतन प्रति व्यक्ति सिर्फ़ तीन लाख रुपये सालाना. इसमें कोई भी अजूबा नहीं है. प्रति व्यक्ति औसत मामूली है. लेकिन अगले साल ‘खेती करनेवालों’ की संख्या नाटकीय ढंग से दोगुनी से ज़्यादा बढ़ गयी और दो लाख से ज़्यादा लोगों ने 17 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा की ‘कृषि आय’ घोषित की, यानी प्रति व्यक्ति औसत कृषि आय बढ़ कर 8.32 लाख रुपये सालाना के आसपास पहुँच गयी! यानी कमाई भी दोगुना से ज़्यादा बढ़ गयी! अगले साल 2009 में क़रीब दो लाख पैंतालीस हज़ार लोगों ने कृषि आय घोषित की, लेकिन उनकी कमाई का आँकड़ा मामूली घट कर क़रीब साढ़े सोलह हज़ार करोड़ रुपये रह गया. नाटकीय उछाल आया 2010 में. कृषि आय घोषित करने वालों की संख्या चार लाख के ऊपर पहुँच गयी और उन्होंने 83 हज़ार करोड़ रुपये की आय घोषित की यानी प्रति व्यक्ति सालाना औसत 19 लाख 73 हज़ार रुपये से ज़्यादा. सिर्फ़ इन्हीं आँकड़ों को देखें तो पायेंगे कि महज़ चार सालों में प्रति व्यक्ति औसत कृषि आय छह गुना से ज़्यादा बढ़ गयी! है न करिश्मा!
असली करिश्मा दो सालों यानी 2011 और 2012 में हुआ!
लेकिन असली करिश्मा तो अगले दो सालों यानी 2011 और 2012 में हुआ. 2011 में साढ़े छह लाख से ज़्यादा लोगों ने क़रीब बीस करोड़ करोड़ रुपये की कुल कृषि आय घोषित की, औसतन प्रति व्यक्ति तीन सौ करोड़ रुपये सालाना से ज़्यादा की आमदनी खेती से दिखायी गयी! अगले साल यानी 2012 में कृषि आय घोषित करनेवालों की संख्या तो बढ़ कर आठ लाख से ऊपर हो गयी, लेकिन कृषि आय पिछले साल के मुक़ाबले नाटकीय ढंग से दो तिहाई गिर कर सिर्फ़ छह करोड़ करोड़ रुपये रह गयी, जो देश की जीडीपी का चार गुना है! और इस हिसाब से इन लोगों की प्रति व्यक्ति औसत कृषि आय 83 करोड़ रुपये सालाना के आसपास दिखायी गयी!
It all started when World has started taking stringent actions against Black Money
ध्यान दीजिए, इन्हीं वर्षों में काले धन को लेकर पूरी दुनिया में हलचल बढ़ना शुरू हुई, कई देशों में क़ानूनी सन्धियाँ हुईं या पहले की सन्धियाँ बदली गयीं. काले धन को लेकर कई ख़ुलासे हुए, कई सूचियाँ सामने आयीं. भारत में भी सरकार की ओर से काले धन को वापस लाने और उजागर करने की कोशिशें शुरू हुईं. और क़रीब-क़रीब लगने लगा कि शायद विदेशों में काला धन रखना सम्भव न हो. इसलिए काफ़ी काला धन पार्टिसिपेटरी नोट्स के ज़रिये शेयर बाज़ार में लगा और बाक़ी की धुलाई ‘कृषि आय’ के तौर पर हो गयी.
UPA सरकार को कैसे इसका पता नहीं चला?
आश्चर्य है कि 2007 से 2012 तक लगातार चले इस गोरखधन्धे का पता यूपीए सरकार को नहीं चला! इनकम टैक्स विभाग में लोगों के रिटर्न देख कर कोई चौंका क्यों नहीं? किसी ने कोई सवाल क्यों नहीं किया? ज़ाहिर है कि इसमें कई राजनेताओं का भी बड़ा पैसा होगा और ऐसे लोग शायद सभी पार्टियों में हों. तो क्या इसका सच सामने आयेगा? फ़िलहाल मोदी सरकार का कहना है कि वह जाँच करा रही है. वैसे बेहतर होता कि इस पूरे मामले को भी काले धन के लिए बनी विशेष टास्क फ़ोर्स को सौंपा जाये ताकि पूरा सच सामने आ सके.
काले धन पर ‘राग देश’ के दो पिछले लेख:
काला जादू और भेड़ बनीं सरकारें!Click to Read
काले धन का टेंटुआ कोई क्यों पकड़े?Click to Read
But who really cares to curb Black Money?
वैसे काले धन को लेकर असली चिन्ता किसे और कहाँ है? न सरकार को है, न जनता को! राष्ट्रवाद के नारे लगाना अलग बात है, देश के लिए टैक्स देना अलग बात है! लेकिन टैक्स देना कौन चाहता है? सब जानते हैं कि रियलिटी सेक्टर और राजनीति काले धन के दो सबसे बड़े महासागर हैं. लेकिन काले धन पर बावेला मचा कर सत्ता में आयी मोदी सरकार ने दो साल में इन दोनों क्षेत्रों में काले धन के बहाव को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया. राजनीति में तो यह काम बहुत आसानी से हो सकता है. बस यह करना है कि एक रुपये का भी चन्दा हो तो रसीद कटे और साथ में वोटर आइडी का नम्बर डाल दिया जाये. सारा चन्दा ‘स्वच्छ’ हो जायेगा.
इसी विषय पर पहले:
चन्दे का गोलमाल और दुधारू सर्वेक्षण!Click to Read
तमाशों के बताशे खाइए!Click to Read
असली मुद्दों पर कोई चिंता क्यों नहीं?
इसलिए ‘काली खेती’ के इस भंडाफोड़ पर देश में कहीं कोई चिन्ता नहीं दिखी. इसी बीच एक और ख़बर आयी. FSSAI यानी फ़ूड सेफ़्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सर्वेक्षण के मुताबिक़ देश में बिकनेवाला 68 फ़ीसदी दूध मिलावटी और घटिया है, कई जानलेवा बीमारियों का कारण है यह. लेकिन इस पर किसी को चिन्ता नहीं हुई. अपनी जान और सेहत की परवाह यहाँ किसे है? और मज़े की बात है कि यह सर्वेक्षण पाँच साल पुराना है. लेकिन इन पिछले सालों में न UPA सरकार ने मिलावट रोकने के लिए कुछ किया, न NDA सरकार ने! ऐसी बातें किसी सरकार के लिए कभी चिन्ता का विषय नहीं होतीं, क्योंकि जनता को ही इनकी कोई चिन्ता नहीं होती.
इसी विषय पर पहले:
जागिए, मैगी ने झिंझोड़ कर जगाया है!Click to Read
‘प्रसन्नता सूचकांक’में पाकिस्तान से भी पीछे क्यों?
इसी बीच, इस हफ़्ते एक तीसरी ख़बर भी आ गयी कि ‘प्रसन्नता सूचकांक’ (Happiness Index) में हम और लुढ़क कर 118वें स्थान पर पहुँच गये और थाइलैंड (33वाँ नम्बर), मलयेशिया (47वाँ नम्बर) फ़िलीपीन्स (82वाँ नम्बर) और यहाँ तक कि पाकिस्तान (92वाँ नम्बर) भी हमसे कहीं आगे है.
बहस ‘भारत माता की जय’ पर
लेकिन देश को इस सबकी कहाँ फ़िक्र? यहाँ तो बहस ‘भारत माता की जय’ पर हो रही है. इधर संघ, उधर ओवैसी. दोनों को नयी ज़मीन की तलाश है. दोनों एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, एक-दूसरे को मज़बूत कर रहे हैं! नेहरू से लेकर अन्ना और केजरीवाल तक की सभाओं में जिस ‘भारत माता की जय’ के नारों पर कभी किसी को आपत्ति नहीं हुई, अचानक संघ ने इस सवाल को क्यों उछाल दिया और जवाब में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) क्यों मैदान में उतर आये? ज़ाहिर-सी बात है कि पिछले दो सालों में संघ की भड़काऊ गतिविधियों के कारण ओवैसी अब संघ के ख़िलाफ़ अपने आपको मुसलमानों का एकछत्र नेता देखना चाहते हैं. कई राज्यों के चुनावों में उतरने की उनकी तैयारी है. मुसलमानों का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण हो जाये, तो उनका काम बन जाये. इसलिए वह वही कर रहे हैं. फ़िलहाल, अच्छा यही रहा कि देश के मुसलमान अब तक ओवैसी के झाँसे में नहीं आये.
http://raagdesh.com by Qamar Waheed Naqvi
राग देश के लेख कोई भी, कहीं भी छाप सकता है. कृपया लेख के नीचे raagdesh.com का लिंक ज़रूर लगा दें.
Courtesy: Raagdesh: Mar 19 ‘काली खेती’ का गोरखधन्धा